Misplaced Pages

Draft:पं. सतीश कुमार मिश्र

Article snapshot taken from Wikipedia with creative commons attribution-sharealike license. Give it a read and then ask your questions in the chat. We can research this topic together.
पं. सतीश कुमार मिश्र "बाबूजी"

पं. सतीश कुमार मिश्र "बाबूजी" समग्र साहित्यिक यात्रा

पावन प्रात, पवन पुरवाई

पुष्कर - पंथ पर प्रखर प्रभा पा पुलक - पुलक परसे पग पाशी पुहुप - प्रणय परिपूर्ण पालना पुहुरेणुज परिमल प्रत्याशी प्रतिपल पात-पात, पल्लव पर पाहुन प्रीत, परम पहुनाई-पावन प्रात

ये अ‌द्भुत शब्द विन्यास, भाषाई पकड़ एवं सृजनशीलता पढ़ने वालों के मन को झिंझोर देती है कि साहित्य के उस अनमोल रत्न का नाम क्या है? जी हाँ, हम श्री सतीश कुमार मिश्र बाबूजी की बात कर रहे हैं। यह नाम आज स्वयं में किसी परिचय का मोहताज नही है। वास्तव में लाखों-करोड़ों में कोई एक ऐसा होता है जिस पर विधाता इतनी उदारता से अपने वरदहस्त रखते हैं।

सतीश कमार मिश्र बाबूजी की मुख्य पहचान मगही उत्थान के प्रणेता के रूप में रही है लेकिन हिन्दी भाषा पर भी इनका अमिट योगदान है मगही भाषा के प्रति विशेष अनुराग के कारण उन्होने मगही भाषा के विकास एवं विस्तार के लिये अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया।

सतीश जी का जन्म वर्ष 10 फरवरी 1947 में बिहार के पटना जिले के सवजपूरा गाँव में हुआ था। इनके पिता श्री हरिवंश दत्त मिश्र हाई स्कूल में अंग्रेजी के विद्वान शिक्षक थे एवं माता गृहणी थी। सच ही कहा गया है कि "निधि के घर ही निधि का जन्म होता है" एवं "विद्वता पीढ़ी दर पीढ़ी संचरित होती जाती है।" माता-पिता के कुशल लालन-पालन में पलकर सतीश जी ने मगध यूनिवर्सिटी से स्नात्तकोत्तर की उच्च शिक्षा अर्जित की। इन्होने बहुत कम आयु से ही मगही भाषा में अपनी कलम चलाना शुरू कर दिया था । इनका उपनाम बड़क था। इनकी कृतियों एवं मगही जुड़ाव का संपूर्णता से सर्वेक्षण करें तो हमें एक विशाल एवं समृद्ध इतिहास प्राप्त होता है।

सतीश जी में साहित्य लेखन का इतना अधिक जुनून था कि इन्होने साहित्य की हर विधा में लेखनी चलाई और इनके पाठकों को इनकी रचनाओं की बड़ी उद्विग्नता से प्रतीक्षा रहती थी। स्थिति यह रहती थी कि पाठक इनकी पुस्तकों को बाजार में आने से पहले ही उठा ले जाते थे। इनकी "हिलकोरा" नामक मगही गीत संग्रह का प्रथम संस्करण बगैर जिल्दसाजी के ही हाथों- हाथ बिक गई और जल्द ही अप्राप्य हो गई। दूसरे संस्करण का भी वही हाल रहा। इनकी "दुभ्मी" नामक मगही गीत कविता संग्रह नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के स्नातकोतर के मगही पाठ्यक्रम में लंबे समय तक शामिल रही है। आगे इनके द्वारा रचित नाटक "बुद्धं शरणम् गच्छामि" एवं " त हम कुंआरे रहें" की लोकप्रियता अपने चरम पर रही और आज भी चरम पर है तथा हजारों बार मंच पर इनका मंचन किया जा चुका है।


"त हम कुंआरे रहें" के बारे में यह जनुश्रुति है कि इसे पढ़कर या इसका मंचन देखकर कोई चुप या गंभीर मुद्रा में रह कर दिखा दे तो कोई बात हों। यह पाठकों को-लोट-पोट कर हँसने को विवश कर देता है। सतीश जी की रचनाओं का जितना विश्लेषण करते जाते हैं शब्दों की कमी अनायास ही होती जाती है। किस रचना की कितनी प्रशंसा की जाये यह समझ से परे बात है। यदि हम इनकी लिखी "हिन्दी के हजार साल" की बात करे तो यह इनकी हिन्दी भाषा की एक अद्वितीय रचना है। हिन्दी साहित्य के इतिहास को नाटक विधा में लिखना सतीश जी के ही अभूतपूर्व मस्तिष्क का कमाल था और ऐसी रचना एकमात्र इन्हीं के वश की बात थी। ऐसा कोई अन्य उदाहरण साहित्य जगत में हमें अन्यत्र नही मिलता है।

सतीश जी की लेखन यात्रा में आगे बढ़ते हुये हम बात करते हैं चभक्का सिंह" नामक मगही नाटक की। इस मगही नाटक ने पाठकों में काफी धूम मचाई। यह नाटक देश प्रेम एवं एकता का सहज भाव में संदेश देते हुए जनमानस के हृदय को खूब उद्वेलित करती है। गद्य हो या पद्य, सतीश कुमार मिश्र जी का दोनों पर समान अधिकार स्पष्टगोचर होता है और यदि नवरस की चर्चा की जाये तो उनकी रचनायें हर रस में प्राप्त होती है, सभी एक से बढ़कर एक, अप्रतिम रसास्वादन का अनुभव कराती हैं। केवल स्वतंत्र प्रकाशन ही नहीं, सतीश जी की रचनाओं को अनेकानेक सरकारी एवं गैर-सरकारी मंचों पर बहुत सम्मान के साथ स्थान दिया गया उनकी बिजली सिंह तब हम गाँव चलब, इलाज, घमलौर, तिथि, बापू तोहर देश, अन्नदाता, छौ पाँच, इंटरभिउ, आस्तीन के साँप, पिछलकी रोटी जैसे मगही भाषा में लिखित नाटक एवं अजादशत्रु हिन्दी भाषा में लिखित नाटक का बारंबार प्रसारण आकाशवाणी से किया जाता रहा है जबकि इनके द्वारा रचित धारावाहिक नाटक तिरजुग पुरान आकाशवाणी के इतिहास में ऐसा सर्वप्रथम नाटक रहा जो मगही भाषा में था। इनके इस धारावाहिक नाटक ने आकाशवाणी में पहली बार मगही भाषा को स्थान दिलाया। इनके द्वारा रचित संगीत रूपकों के भी आकाशवाणी से अनेकों बार प्रसारण किये गये जिनमें बरसे झूम बदरिया, लाल ओहार चमाचम डोली, अगमकुआँ के नाम उल्लेखनीय है। इसके अतिरिक्त आकाशवाणी की काव्य गोष्ठियों में तीस वर्षों तक इनके कविता पाठ एवं अन्य कार्यक्रमों में इनके विशेष आलेख एवं परिचर्चाओं का प्रसारण किया जाता रहा। दूरदर्शन के नेशनल चैनल, दिल्ली एवं पटना केन्द्र से इनकी हिन्दी एवं मगही भाषा में लिखी रचनाओं पर कई कार्यक्रम यथा परिचर्चा, साक्षात्कार, टेलीफिल्म, डॉक्यूमेंट्री वगैरह का प्रसारण किया जाता रहा है।


सतीश जी सिर्फ लेखक ही नहीं बल्कि एक बहुत अच्छे संपादक भी रहे। पत्रकारिता जगत में भी इनके नाम का बोलबाल था। इन्होने स्वयं विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं का संपादक कार्य किया जिनमें अंगारा, मगधाग्नि, अमृत वर्षा, खास बात, लोक पत्र, कोयला वार्ता, बाजी विशेषतया उल्लेखनीय है। इसके अतिरिक्त इन्होने अनगिनत स्मारिकायें भी लिखी ।

सतीश जी की रचनाओं का पुट बहुआयामी रहा है जिसे किसी भी दृष्टिकोण से देखा जाये पाठकों को हर बार नये रस, नये भाव का अनुभव होता है। एक बार पढ़ना शुरू करने पर और पढ़ें- और पढ़ें की लिप्सा समाप्त ही नहीं होती है जो पढ़ने वालों के मन को अंत तक बाँधे रखती है। उनकी रचनाओं के सिर्फ प्रिन्ट मीडिया जगत या आकाशवाणी दूरदर्शन ही नहीं बल्कि ऑडियो वीडियो कैसेट-सीडी के रूप में भी अपनी मजबूत पहचान स्थापित की है। बिहार कोकिला के नाम से प्रसिद्ध शारदा सिन्हा ने सतीश जी की रचनाओं को जाने कितनी ही बार संगीतबद्ध कर अपने स्वर दिये हैं। इनमें मेंहदी कैसेट का विवाह गीत "शिव से गौरी न बिआहब हम जहरबा खैबे न" ने संपूर्ण बिहार में जबरदस्त धूम मचा रखा है। चाहे बिहार का मगही क्षेत्र हो, मिथिला क्षेत्र हो, अंगिका क्षेत्र हो या फिर अन्य कोई, हर सांस्कृतिक क्षेत्र में सतीश जी के इस गीत की इतनी लोकप्रियता है कि कोई विवाह इस गीत के बिना संपन्न नही होता है। शारदा सिन्हा द्वारा सतीश जी के गीतों को अनगिनत बार स्वर दिये गये हैं जिनमें मेंहदी, भाँजे अंचरवा, सांवर सुरतिया मुख्य है। इनके गीतों का संकलन एवं संगीत संयोजन रवि भारती द्वारा भी किया गया और इनकी काला सोना का निर्माण दीपायतन, बिहार राज्य वयस्क शिक्षा संसाधन केन्द्र द्वारा किया गया। इनकी रचना "रो मत पिंकी" को निर्मित, प्रदर्शित एवं पुरस्कार पुरस्कृत किया जा चुका है।


सतीश जी की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों और उपलब्धियों का कोई हिसाब नहीं लगाया जा सकता है। मगही भाषा के सकल उत्थान हेतु वे सदैव दृढ़ प्रतिज्ञ रहे। इसलिये उन्हें जब जिस मंच पर बुलाया गया वे सम भाव में बेहिचक उपस्थित रहे। वर्ष 1988-90 में आकाशवाणी महानिदेशक (दिल्ली) द्वारा आकाशवाणी पटना की लोक गीत स्वर परीक्षा के लिये इन्हें निर्णायक समिति का मनोनीत सदस्य बनाया गया। इनकी बिहार सरकार द्वारा आयोजित नाटक लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रतिभागियों के निर्धारण हेतु गठित निर्णायक समिति की चार बार सदस्यता एवं राष्ट्रीय साक्षरता संसाधन केन्द्र द्वारा मसूरी एवं देहरादून में आयोजित क्रमशः कार्यशाला एंव गणित मेला में सक्रिय सहभागिता रही। नेशनल ओपन स्कूल के लिये पुस्तक लेखन एवं विविध शैक्षणिक गतिविधियों में इनकी सहभागिता रही और बिहार राज्य वयस्क शिक्षा साधन केन्द्र में सात वर्षों तक परामर्शी बने रहे। इतना ही नहीं बिहार एवं अन्य कई प्रदेशों के साहित्यिक सम्मेलनों/गोष्ठियों में भी इन्होने अध्यक्षता एवं संचालन किया । वर्ष 2003 में इन्हें लोहा सिंह शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया। दैनिक नवभारत टाइम्स के लिये व्यंग्य स्तंभ और दैनिक हिन्दुस्तान के लिये समीक्षा स्तंभ में इन्होने लगातार लेखन कार्य किया। इसके अलावे हिन्दी और मगही इनके द्वारा दो सौ से अधिक लिखित रचनाओं, वयस्क शिक्षा, अनौपचारिक शिक्षा, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय के लिये पुस्तक लेखन में सक्रिय भागीदारी रही। वर्ष 1991-1998 के दौरान राज्य साधन केन्द्र दीपायतन से प्रकाशित सभी पुस्तकों में इन्होने लेखन, संपादन-सहयोग एवं स्वतंत्र लेखन का कार्य भी किया। विभिन्न मंचो पर नाटक लेखन एवं अन्य साहित्यिक गतिविधियों के लिये इन्हें कई दफा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया ।


सतीश जी की साहित्यिक यात्रा यहीं नहीं रूकी मगही एवं हिन्दी पर इतना अधिक कार्य करने के बाद भी वे अनवरत अपने साहित्यिक कार्यों में जुटे रहे। इसी क्रम में अनेक संस्थाओं से जुड़े रहकर इन्होने अनेकानेक कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन एवं संचालन कार्य भी किया । मगही साहित्यकार कलाकार परिवार, भारतीय मगही मंडल, मागधी प्रसारण (पटना रेडियो) आंदोलन, बिहार मगही अकादमी बनाओ आंदोलन, विराट मगही सम्मेलन (गाँधी मैदान, पटना, 10 जून 1979), भारतीय कला मंच, कला कुंज, बिहार मगही मंडल, गया जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन, संपूर्ण साक्षरता एवं ग्राम स्वराज अभियान (बिहार), आदर्श पुंज परिषद, गया कॉलेज (गया) एवं स्नात्तकात्तर संमृत विभाग (मगध विश्वविद्यालय) एवं अन्य कई संस्थाओं में एवं मंचों पर अध्यक्ष संयोजक, मंत्री, जन संपर्क अधिकारी, कला संस्कृति सचिव, परामर्शी, विशिष्ट सदस्य, कार्यकारिणी सदस्य जैसे महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रहकर सुशोभित किया। जीवन भर मगही भाषा के अभ्युदय एवं उत्कर्ष हेतु स्वंय का समर्पित कर देने वाले सतीश जी का देहावसान वर्ष 03 अक्टूबर 2006 दशहरे के दूसरे दिन हो गया और उस समय भी वे मगही समाचार पत्र मगही समाचार के ही प्रकाशन कार्य में जुटे थे। अपनी अंतिम साँस भी भाषा साहित्यक हेतु समर्पित कर देने वाले सतीश जी जैसा कोई अन्य न हुआ है ना होगा। उनके देहावसान से साहित्य जगत अनाथ जैसा हो गया एवं एक संपूर्ण युग की समाप्ति हो गई। कहते हैं शरीर का क्षय होता है कृति एवं कीर्ति चिरकालिक जीवित रहती है। सत्य है कि सतीश जी न होकर भी सदैव हैं और रहेंगे। जब जब मगही बोलेगी सतीश जी के रस घोलेगी।

महान विभूति श्री सतीश कुमार मिश्र के सम्मान में पं . सतीश कुमार मिश्र बाबूजी सम्मान आयोजित किया जाता है। इनका एक नाम से बहुत बड़ा ताल्लुक रहा है "अक्षर मीडिया" और वास्तव में यह नाम इन्हीं का दिया है। आज की तारीख में अक्षर मीडिया एक न्यास संस्था है जो श्री सतीश जी के सुपुत्र हेमांशु शेखर के द्वारा संचालित किया जा रहा है। जन सरोकार से गहरा संबंध रखने वाले श्री सतीश कुमार मिश्र जी के जीवनकाल के दौरान उनकी इच्छास्वरूप अक्षर मीडिया एक पुस्तक प्रकाशन संस्था के तौर पर स्थापित हुई एवं इतना ही नहीं इनकी लिखी कई रचनाएं इस पब्लिकेशन के द्वारा प्रकाशित भी हुई जिनमें मुख्य तौर पर 'त हम कुंआरे रहे? "बुद्धं शरणम गच्छामि', 'ढेला-पत्ता', 'हिन्दी के हजार साल', 'दुभ्भी' जैसी कालजयी रचनाओं के नाम लिये जा सकते हैं। अक्षर मीडिया पब्लिकेशन द्वारा सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट पवन की 'लालू लीला, कार्टूनिस्ट कुमार विकाश की "विमेन ऑफ इंडिया", कुमार राहुल की "अश्क और मेहंदी" और बच्चों द्वारा लिखित बच्चों की मासिक पत्रिका "बचपन" प्रकाशित हुई । इतने समृद्ध इतिहास के साथ अक्षर मीडिया को बदलते समय में एक स्वयंसेवी संस्था के तौर पर परिवर्तित कर "अक्षर मीडिया सेवा संस्थान न्यास" के नाम से विधिवत निबंधित करा लिया गया ताकि आदरणीय श्री सतीश कुमार मिश्र जी की जनसरोकार के प्रति आवेग एवं संवेदना को जीवित रखा जा सके । संस्था लगातार जन-कल्याणकारी कार्यों में जुटी हुई है। विशेषतः शिक्षा के क्षेत्र में संस्था का "हमारा विद्यालय कैसा हो" कार्यक्रम ने एक अनूठी मिसाल कायम की और ज़बर्दस्त सफलता हासिल की। इस दीर्घकालिक कार्यक्रम के माध्यम से जन सामान्य के सामने एक आदर्श विद्यालय की संकल्पना को प्रस्तुत किया गया क्योंकि अधिकतर लोग आज के भेड़चाल के युग में समझ ही नहीं पाते कि उनके बच्चों के लिये विद्यालय कैसा हो । इसके अतिरिक्त संस्था ने सामाजिक समस्याओं के निपटारे के लिये जनजागरूता हेतु कई सफल दीर्घकालिक एवं लघुकालिक कार्यक्रमों पर कार्य किये और लगातार कर रही है। साथ ही राजनीतिक पार्टी समाजवादी लोक परिषद भी पंडित सतीश कुमार मिश्र को आदर्श पुरुष मानती है और समाज कल्याणकारी कार्यों में जुटी है ताकि अपने प्रणेता आदर्श पुरुष का अशीर्वाद हमेशा प्राप्त करता रहे।

ऋचा झा

समाजसेविका व लेखिका